अंकित का मतलब क्या होता है?
|
अ
अंकित (सं०, वि०) = लिखित, लिखा हुआ, खुदा हुआ, गोद में लिया हुआ, चिह्नित, चिह्न किया हुआ।
'मोक्ष दर्शन' पुस्तक में 'अंकगणित' का वर्णन निम्न प्रकार से है-
( ४ ) "शान्ति प्राप्त करने का प्रेरण मनुष्यों के हृदय में स्वाभाविक ही है । प्राचीन काल में ऋषियों ने इसी प्रेरण से प्रेरित होकर इसकी पूरी खोज की और इसकी प्राप्ति के विचारों को उपनिषदों में वर्णन किया । इन्हीं विचारों से मिलते हुए विचारों को कबीर साहब और गुरु नानक साहब आदि सन्तों ने भी भारती और पंजाबी आदि भाषाओं में सर्व - साधारण के उपकारार्थ वर्णन किया ; इन विचारों को ही सन्तमत कहते हैं ; परन्तु सन्तमत की मूल भित्ति तो उपनिषद् के वाक्यों को ही मानने पड़ते हैं ; क्योंकि जिस ऊँचे ज्ञान का तथा उस ज्ञान के पद तक पहुँचाने के जिस विशेष साधन - नादानुसन्धान अर्थात् सुरत - शब्द - योग का गौरव सन्तमत को है , वे तो अति प्राचीन काल के इसी भित्ति पर अंकित होकर जगमगा रहे हैं ।" (मोक्ष-दर्शन)
"अंकित भारतीय मूल का नाम है। जिसका अर्थ है चिह्नित, हस्ताक्षरित, मुहर लगी," या "विजय प्राप्त" विशिष्ट, बाहर के रूप में चिह्नित, प्रसिद्घ है जिसे काफी अच्छा माना जाता है। यह एक यूनिसेक्स नाम है, लेकिन यह आमतौर पर लड़कों को दिया जाता है।
अंकित का अर्थ और भी है। जैसे कि चिह्न के रूप में व्यक्त करना या किसी चीज पर कोई अंक, चिह्न या निशान बनाना, 'अंकित करना' से संबंधित।" (गूगल)
संतमत साहित्य सूची
|
प्रभु प्रेमियों ! संतमत के वेदव्यास बाबा लालदास कृत महर्षि मेँहीँ शब्दकोश + मोक्ष-दर्शन का शब्दकोश पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी तथा इनके अन्य साहित्यों के बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं।
सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवाएं।
---×---

कोई टिप्पणी नहीं:
कृपया संत महात्माओं के जीवन चरित्र से संबंधित लेख आप लोग भेज सकते हैं हमारे ईमेल barundas7417@gmail.com पर या व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर केवल व्हाट्सएप पर मैसेज रूप में ही भेजें। फोन कॉल नहीं करेंगे। इससे मोक्ष पर्यंत ध्यान अभ्यास में प्रॉब्लम होता है फोन केवल दिन के 12 से 2:00 बजे के बीच में ही करें।